info@admissioncare.co.in
Welcome to our College
Affiliated By : Chatrapati Sahuji Maharaj Kanpur University
For : Both Boys and Girls
Rahjania Maigalganj, Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh
Lakhimpur, Lakhimpur Kheri : 261505
School, College, University
Amenities: First Aid , Sannitation
विद्याधनम् सर्वधनं प्रधानम् मणलगा कमला-हरि महाविद्यालय परिचय हुए कमला-हरि उ. प्र. की राजधानी लखनऊ से 120 किमी. पश्चिम की ओर स्थित तथा जिला मुख्यालय से 60 किमी. दक्षिण में स्थित लखीमपुर खीरी जिले के ग्रामीणांचल क्षेत्र रहजनिया में डा. एम.के. मिश्रा जी (प्रबन्धक) ने 2011 में ग्रामीण बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी परेशानियों को ध्यान में रखते ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट सोसाइटी की स्थापना की। सतत् प्रयास से विद्यालयों के विकास की प्रक्रिया चलती रही और जो धीरे-धीरे इस ग्रामीण क्षेत्र की जनता के हृदय में शिक्षा रुपी दीपक का प्रकाश बिखेरता रहे। इस सब को ध्यान में रखते हुए प्रबन्धक जी ने गाँव में उच्च शिक्षा प्रदान करने के दृढ़ संकल्पित स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से एक महाविद्यालय स्थापित करने की योजना बनाई। अंततोगत्वा उनका यह सपना 2012 में साकार हो ही गया। जिसका नाम कमला-हरि महाविद्यालय रखा गया । जो आज पास के बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर है। वस्तुतः महाविद्यालय अपने चरम विकास की ओर उन्मुख होता गया और अपनी प्रखर सुगन्ध चारो दिशाओं में बिखेर रहा है। और मिश्रा जी द्वारा संचालित कई संस्था/समिति (पं. शिवनाथ मिश्र जन कल्याण समिति, राम मूर्ति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सोसाइटी) है तथा कमला हरि ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट सोसाइटी इस क्षेत्र में छात्र/छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की शिक्षण संस्थाओ को शिक्षा प्रसार के लिये प्रयासरत है। कमला-हरि ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट सोसाइटी इस क्षेत्र में छात्र/छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की शिक्षण संस्थाओं को शिक्षा प्रसार के लिये प्रयासरत है। “सुविचार-पेन्सिल का इस्तेमाल करते थे, जब हम छोटे थे, पर अब हम पेन का इस्तेमाल करते हैं आपको पता है क्यों? क्योकि यह गलतियाँ मिट सकती थी पर अब नहीं।" अगर निगाहें हो मंजिल पर, और कदम हो राहों पर। ऐसा कोई रास्ता नहीं, जो मंजिल तक न जाता हों ।